जय माँ भवानी शंकर जय हर हर महादेव आप अभी हैं श्री रूद्र महिमा के पॉडकास्ट पर हम इस पॉडकास्ट पर अध्यात्मिक ज्ञान और जागरूकता फैलाते है हम किस तरह से अपना जीवन सही मार्ग पर ले जा सकते हैं किस तरह से आध्यात्मिक समृद्धि पा सकते हैं किस तरह से भक्ति की समृद्धि और ऊंचाइयों पर जा सकते हैं उन सभी विषयों पर यहां चर्चा होती है सारी चीजें यहां पर प्रमाणों के साथ बताई जाती है हर हर महादेव