मन की बात मनोवैज्ञानिक डॉ चीनू के साथ Man ki Baat / Heart Talks
Share:

Listens: 97.26k

About

मन की बात मनोवैज्ञानिक डॉ चीनू के साथ में हम बात करेंगे मानसिक स्वास्थ्य और मन के हर प्रकार के विकारों के बारे में जिनको हम नज़रअंदाज करते जाते हैं। डॉ चीनू अग्रवाल पिछले दस सालों से अपना सवर्स्व मनोविज्ञान के क्षेत्र में लगायी हुई हैं। इन्होने बेक इंस्टिट्यूट से CBT और अल्बर्ट एलिस इंस्टिट्यूट से REBT की शिक्षा ली है और जन जन में अपने द्वारा संस्थापित FEELING MINDS के माध्यम से मनोविज्ञान के विषय में जागरूकता का प्रचार प्रसार कर रही हैं।