लेकिन network marketing ही एक ऐसा business है जिसे आप कम पूंजी मे शुरू कर सकते है। Network Marketing को करके आप अपने जैसे कई लोगों की टीम बना सकते है। फिर ये लोग भी अपने लिए टीम बनाएगे जिससे खुद-ब-खुद आपके टीम मे लोगों की संख्या बढ़ती जाएगी और इस तरह आपके पास बहुत लोगों का बहुत संगठन होगा और आप उस संगठन के लीडर होंगे।