
Listens: 0
About
SLM स्वास्थ्य और पोषण:
नमस्कार, हमारी इस खास पॉडकास्ट सीरीज में आपका स्वागत है|
हमने इसके अलग-अलग एपिसोड में बाल हितैषी पंचायत से जुड़े अलग-अलग आयाम पर बात की।
आज हम बात करेंगे एक बाल हितैषी पंचायत में स्वास्थ्य और पोषण के क्या मायने हैं?
चलिये एक वास्तविक कहानी से शुरू करते हैं|
मुरादाबाद पंचायत की सरपंच मीना जी एक दिन पंचायत से घर जा रही थीं। गाँव में मन्नाराम जी के घर के बाहर उनका 5 वर्षीय बेटा खाँस रहा था, वो शरीर से भी बहुत दुबला पतला नजर आ रहा था|
अरे! क्या हुआ इसे! यह तो बहुत बीमार लग रहा है! ऐसा लगता है कि यह बच्चा कुपोषित है इसलिए इतना बीमार और कमजोर लग रहा है।
मीना जी ने सोचा कि गाँव में चौपाल बुलाकर बच्चों के स्वास्थ्य के मुद्दों पर विस्तृत बातचीत करनी चाहिए|
सरपंच मीना जी ने 2 दिन बाद चौपाल पर गाँव की महिलाओं, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा दीदी, एएनएम आदि को बुलाया|
मीना जी ने पूछा कि क्या गाँव में बच्चे कुपोषित हैं? क्या और कोई समस्या बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित है?
आँगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि सरपंच दीदी 8-10 बच्चे ऐसे हैं जिनका सम्पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है, कुछ महिलाएं आँगनवाड़ी पर नियमित अपने बच्चों कि जाँच करवाने भी नहीं आती और न ही उनको सरकार द्वारा दिया जाने वाला पौष्टिक आहार लेने के लिए भी नियमित नहीं भेजती हैं जिससे बच्चे पोषण से वंचित रह जाते हैं।
अच्छा! यह तो ठीक बात नहीं है| आप मुझे चिन्हित कर बताइये? हम ऐसे घरों में जाकर संपर्क करेंगे और उनका आँगनवाड़ी आना सुनिश्चित करेंगे ताकि सभी बच्चों की जरूरतों को पूर्ण किया जा सके |
आशा दीदी, एएनएम जी आप भी सुनिश्चित कीजिये कि सभी बच्चों की नियमित जांच VHSND के दिन जरूर की जाए| इसके साथ ही हम विशेष कैंप लगाकर एक ही दिन में जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना हैं ,उनका जन्म प्रमाण पत्र बनवा देते हैं। इससे वे आसानी से सभी योजनाओं से जुड़ पाएंगे |
जी ,मेडम जरूर |
इसके साथ ही आप बताइये कि किन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है।
आशा दीदी व ANM ने आश्वासन दिया कि वह ज़रूरतमंद बच्चों की सूची अगले दिन सौंपेंगी, जिसे अगले सप्ताह की स्वास्थ्य समिति की बैठक में विमर्श किया जा सकता हैं ।
बहुत अच्छा सरपंच दीदी|
सभी महिलाएं - इस तरह तो हमारा गाँव के सारे बच्चे बीमारियों से मुक्त होकर प्रतिदिन आँगनवाड़ी या स्कूल जाएंगे और उनका सीखना भी बेहतर होगा|
जरूर, क्यों नहीं! यही मेरा उद्देश्य है कि सभी बच्चों का पोषण, टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से उनको मुक्त किया जाए|
धन्यवाद।
बाल हितैशी पंचायत के जरिए बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को कैसे बेहतर बना सकते हैं इस पर बातचीत की इस कड़ी में शामिल होने के लिए धन्यवाद।
मिलते हैं शृखंला की अगली कड़ी में किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा कर समझ बनाने के लिए|