Ye shaam Mastani- Saxophone- The Golden Notes

Share:

The Golden Notes

Miscellaneous


29 सितम्बर 2019 को "लफ़्ज़ों से परे" की ओर से शकुंतलम् स्टूडियो में कार्यक्रम "जज़्बात-ए-क़लम" का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सभी ने बढ़-चढ के हिस्सा लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने राइटर "श्री जगमोहन कपूर" रहे । और मशहूर शायर ग़ज़लकार "डॉ. वसिफ यार" एवं वरिष्ठ पत्रकार, कवि व फिल्म निर्माता श्री "संजय अमान जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मोहब्बत और बगावत से लबालब भरी कविताओं से कवियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में "श्री प्रमोद कुमार कुश "तन्हा" ,यूसुफ़ राना, श्याम् अचल, श्री गुलशन मदान, ज़ाकिर रहबर, नताशा गिरी, सजनीश कुमार आदि ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में श्री सचिन जैन ने अपनें सैक्सोफोन से और उनकी बेटी पलक जैन ने बांसुरी से "चुरा लिया है तुमने जो दिल को" की धुन बजाकर सबको अपना दीवाना बना लिया। मंच का संचालन नीरज गिरी ने किया । "लफ़्ज़ों से परे... के संस्थापक श्रीकान्त पांडेय ने बताया कि लफ़्ज़ों से परे का उद्देश्य - कविता और हिंदी साहित्य के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा अपने साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देना है । समय- समय पर उनका ये मंच साहित्य और संस्कृति से जुड़े लोगों को इस मंच के माध्यम से सामने लाना है । इस पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से चलानें के लिए मंच की आने वाले समय में यह मंच विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। "लफ़्ज़ों से परे" (जज़्बात-ए-क़लम) संस्थापक - श्रीकांत पांडेय प्रयोजक - गोल्डन स्पैरो प्रोडक्शन व Hikee Media & Advertising मुख्य अतिथि - जगमोहन कपूर - डॉ. वासिफ़ यार - संजय अमान कवि - प्रमोद कुमार कुश "तनहा" - यूसुफ़ राना - श्याम अचल - गुलशन मदान - ज़ाकिर रहबर - सचिन जैन - सजनीश - नवीन - धीरज गिरी - नताशा गिरी Rapper - कवीरा (स्पर्श गुप्ता) संगीत - बांसुरी - पलक जैन सैक्सोफोन - सचिन जैन मंच संचालन - नीरज गिरी The Golden Notes- Connect with us on- YouTube Channel- https://www.youtube.com/user/Sachinjain76 FaceBook Page- https://www.facebook.com/thegoldennotes/ Instagram- https://www.instagram.com/thegoldenno... Twitter Handle- https://twitter.com/TheGoldenNotes1 thegoldennotes2018@gmail.com Palak Jain Instagram- palakjain_524