वीरांगना लीपा

Share:

Unveiling Legends: The Hidden Gems Of Tribal Tales

Society & Culture


वीरांगना लीपा को हम अंडमान की पना कह सकते हैं, जिसने मातृभूमि के सम्मान के लिए अपने गर्भस्थ शिशु को बलिदान कर दिया। अंडमान में 17 मई 1859 को अंग्रेजों और अंडमान की जनजातियों के बीच एबरडीन का युद्ध हुआ। 15 हजार अंडमानियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध प्रारंभ किया, परंतु अंडमानियों की सारी रणनीति की जानकारी लीपा के पति विश्वासघाती दूधनाथ तिवारी ने अंग्रेजों को दे दी। अंडमानी युद्ध हार गए। लीपा ने दूधनाथ के गर्भ को नष्ट करके अपने प्रखर राष्ट्रवाद का परिचय दिया।