Vikram Vedha Box Office Day 16:पूरे हफ्ते शांत रहने के बाद विक्रम वेधा ने शनिवार को किया चौंकाने वाला कलेक्शन

Share:

Info FM

Education


ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा ने पूरे हफ्ते निराश करने के बाद वीकेंड पर एक बार फिर हैरान करने वाला कलेक्शन किया है। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्तों से ज्यादा का वक्त हो चुका है और बीते दिन विक्रम वेधा का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा शनिवार रहा। अब तक की परफॉर्मेंस देखते हुए लग रहा था कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस से जल्द छुट्टी होने वाली है, लेकिन विक्रम वेधा ने एकदम से छलांग मारकर चौंका दिया है।