Veer Gathaa Podcast Introduction

Share:

Veer Gathaa

History


नमस्ते, मैं यश माकड़, और आप सुन रहे है वीर गाथा पॉडकास्ट, इस शॉ में हम उन वीरों के बारे में जानेंगे जिनके नाम मात्र से ही आपका रोम रोम रोमांच से भर जाता है, और दुश्मन का कालेज फट जाता है। आप अपने मन में तीव्र ऊर्जा महसूस करने लगते है, उनका नाम आते ही हर भारतीय का सीन चौड़ा हो जाता है और मस्तक शान से ऊंचा हो जाता है।

आप इस वीर गाथा पॉडकास्ट में उन महान योद्धाओं के बारे में तथ्यों के साथ जानेंगे की उन्होंने किस अदम्य साहस और कुशलता के साथ वे उच्च कीर्तिमान स्थापित किए थे, जिनकी वजह से आज हम खुले में सांस ले पा रहे है, उनका नाम आते ही, हम आज भी उनके आगे नतमस्तक हो जाते है। 


इस पॉडकास्ट के नए एपिसोड को आप हर शुक्रवार शाम 7 बजे spotify, यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबूक, veergathaa.com, और अन्य सभी प्लेटफॉर्म पर भी सुन सकते है। व साथ ही साथ #veergathaa हैसटैग को use करते हुए अपने कॉमेंट अवश्य लिखें, और हां इस वीर गाथा को अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलें ताकि वे भी इस जानकारी से वंचित न रहे।


-------


An Epic Story by MaxKoMusic | https://maxkomusic.com/Music promoted by https://www.free-stock-music.comCreative Commons Attribution-ShareAlike 3.0 Unportedhttps://creativecommons.org/licenses/by-sa/3.0/deed.en_US