True Crime
तनु के पति का नाम अनिल चौधरी था जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का एक पीतल व्यापारी था । कुछ ही समय में उसने व्यापार में खूब तरक्की कर ली थी । जिस रोज अनिल चौधरी की हत्या हुई और लोगों को पता चला की उसकी ही बीवी ने अनिल की हत्या करवाई सब लोग हैरान रह गए । किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि इतना प्यार करने वाले पति की हत्या उसकी ही पत्नी ने करवा दी ? वो भी एक तांत्रिक के लिए ?बीती शनिवार की रात को तनु ने अपनी साजिश को अंजाम दिया और तनु के प्रेमी कन्हैया ने अपने दो चेलों के साथ अनिल को मौत के घाट उतार दिया।