True Crime
जब वो होश में आई तो उसे अहसास हुआ कि पता नहीं कौन सी धुन में उसने लाखों के जेवर बीच सड़क ठगों को थमा दिए..अब वो कह रही है कि उसे हिप्नोटाइज किया गया था..जी हां सम्मोहित किया गया था रेखा को...क्या ऐसा मुमकिन है..या इसके पीछे कोई और वजह है..लेकिन उदयपुर की रेखा जैन के आरोप और इस सीसीटीवी फुटेज में काफी समानता नजर आ रही है...अगर ये ठगी हिप्नोटाइज करके की गई है तो ये अपने आप में एक बेहद गंभीर और खतरनाक वारदात है...