Society & Culture
Tujhko Hasanyenge Hum | Dhunplate | Vishnu Chouhan
[Chorus]
थोड़ी खुशीया, थोड़े मीठे पल
थोड़ी खुशीया, थोड़े मीठे पल
दे के तुझको हँसायेगे हम।
सुन ले जरा गम ये तेरा,
अब ना देख पायेगे हम।
[Verse]
तेरी तनहाईयो को
मेने कई बार देखा।
तेरी तनहाईयो को
मेने कई बार देखा।
इस पार से लगा
उस पार देखा.....।
इस पार से लगा
उस पार देखा.....।
[Chorus]
मेरी मंजिल, मेरा मंदिर
मेरी मंजिल, मेरा मंदिर
पुजा तेरी करु हर जनम।
सुन ले जरा गम ये तेरा,
अब ना देख पायेगे हम।
[Verse]
दिल से जुड़े दिल होतो
फिर हो तकरार कैसा
दिल से जुड़े दिल होतो
फिर हो तकरार कैसा
जहां प्यार हो वहां इंकार कैसा
जहां प्यार हो वहां इंकार कैसा
[Chorus]
दिल कहता है तेरे हुए हम
दिल कहता है तेरे हुए हम
वादा करके निभाएंगे हम
सुन ले जरा गम ये तेरा,
अब ना देख पायेगे हम।
[High pitch Chorus]
थोड़ी खुशीया, थोड़े मीठे पल
थोड़ी खुशीया, थोड़े मीठे पल
दे के तुझको हँसायेगे हम।
सुन ले जरा गम ये तेरा,
अब ना देख पायेगे हम।

