Miscellaneous
टोक्यो ओलंपिक्स में भारत की शटलर पीवी सिंधु ने चीन की हे बिंग जियाओ को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। सिंधु ने पहले गेम में जियाओ को 21-13 से हराया। दूसरे गेम में दोनों की बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ लेकिन सिंधु अपनी प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ीं और उन्होंने यह गेम 21-15 से जीत कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। सुनिए इस हफ्ते खेल जगत की सभी खबरें रत्नाकर पांडेय के साथ | Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices