तभी माही ने देखा उसके कमरे में एक सुदर सा दिखाई देने वाला गठीला पहाड़ी लड़का अन्दर

Share:

Story Time, G Says Story

Kids & Family


माही हिमाचल के पालमपुर के नजदीक एक गाँव में रहती है वह देखने में बहुत खूबसूरत है वह किसी फिल्म की अभिनेत्री की तरह लगती है परन्तु वह बहुत ही शर्मीली और कम बात करने वाली वह भी और लड़कियों की ही तरह अभी और पढना और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है माही के घर में दादा दादी और पिता है माँ का स्वर्गवास हो गया था जब माही १२ साल की थी तब से दादी ने ही माँ की तरह पला है पिता खेती करते हैं और समय मिलने पर पड़ोस के सेव के बगीचे में काम पर जाते हैं दादा घर पर ही रहते हैं और चाहते हैं की उसके लिए अच्छा सा लड़का ढून्ढ जल्द से जल्द उसकी शादी कर दें पर माहि अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की पक्षधर है और वेसे भी शादी अभी उसकी प्रायोरिटी में नहीं है माहि का सपना आईपीएस बन्ने का है उसने उसके सम्बन्ध में सारी जानकारी एकत्रित कर ली है और और उसके लिए तयारी भी करनी शुरू कर दी है एक दिन की बात है जब सभी को एक रिश्तेदार की शादी में पालमपुर बाजार जाना था माही बहुत खुश थी क्यूंकि आज वह शादी में अपने सभी चेरी ममेरी और फुफेरी बहनों से मिलने वाली थी और वे सब मिलकर शादी का आनंद लेने वाले थे वे सभी डांस करने वाले थे और विडियो रिकॉर्डिंग के साथ साथ सेल्फी भी लेने वाले थे माहि अभी यह सोच सोच कर बहुत खुश हो रही थी की तभी गाड़ी का एक टायर निकल गया और गाड़ी अनियंत्रि हो कर एक गहरे खड्डे में गिर गयी चारो और चीख पुकार मच गयी उस दिन उस टैक्सी में १२ लोग थे ड्राईवर और माहि को छोड़ कोई भी नहीं बच पाया था गाड़ी में माहि के पिता और दादा भी थे शोभाग्य से माहि के घर पर एक गाय थी जो दूध देती थी उसकी देखभाल के चलते दादी नहीं आई थी इसलिए दादी बच गयी थी माहि के हाथ और पैर में गंभीर चोट थी उसके सीधे हाथ और पैर में फ्राक्चर था माहि को डॉक्टर ने लगभग 2 महीने तक बएड रेस्ट की सलाह दी थी और उसे बताया था की वह जीवन में अब दौड़ भाग नहीं कर पाएगी माहि बहुत रोई क्यूंकि एक तो घर में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा था और डॉक्टर ने भी ऊसके फिसिकल फिट होने पर प्रश्न चिन्न लगा दिए थे जो की उसके आईपीएस बन्ने में सबसे बड़ा रोड़ा बन गए थे माही का अधिकतर समय अकेले में रोने में और अपने भाग्य को कोसने में जाने लगा गोरी और सुन्दर अभ्निनेत्री की तरह दिखने वाली माहि अब किसी कुपोषित और कुरूप लड़की की तरह दिखने लगी थी माही की आँखों के नीचे काले घेरे हो गए थे उसका वजन घट कर बहुत कम हो गया था एसा लगता था की शायद दादी से पहले ही मही इस दुनिया को अलविदा कह देगी डॉक्टर ने तो दो माह में उसके ठीक होने की बात की थी पर अब तो तीन माह हो गए थे और माही की हालत में कोई सुधर नहीं था माही बहुत मायूस और जीने की चाह छोड़ चुकी थी और उसकी जीने की शायद कोई इच्छा ही नहीं थी वह अधिकतर समय अपने माँ और पिता को याद करती रहती थी और उनके पास जाने की बात करती रहती थी दादी के पास भी कोई उपाय नहीं था की केसे अपनी पोती को फिर से हँसता खेलता देख पाए दादी जो पहले उसकी शादी के सपने देखती थी अब चाहती थी की किसी भी तरह से वह ठीक हो जाय चाहे उसके लिए प्रभु उसका जीवन ले लें एक दिन मही जब उठ कर कमरे से बहार आई तो देखा दादी अचेत पड़ी है वह दादी के पास पहुंची माही बहुत घबरा गयी थी शायद दादी भी उसे छोड़ गायी थी उसने पास ही पड़ी पानी के बाल्टी से दादी के चेहरे पर थोड पानी के छींटे मारे उसे थोडी शांति मिली जब दादी होश में आई माही को सोच सोच कर दादी भी परेशानी के कारन मुर्छित हो गयी थी उसी दिन की बात है जब माही अपने कमरे में लेटी हुयी थी तब उसे किसी के बोलने की आवाज सुनी यह पड़ोस में रहने वाले घर से आ रही थी यह रेडियो पर कोई कार्यक्रम था वह कोई प्रेरणादायक कार्यक्रम था उसमे उसदिन किसी महिला आईपीएस का इंटरव्यू था उस रेडियो कार्यक्रम की आवाज बहुत साफ़ सुनाई दे रही थी उसने उस कहानी को धयान से सुना वह कहानी उत्तराखंड की पहली महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य की थी वह किरण बेदी के बाद भारती की दूसरी इस औधे पर पहुँचने वाली महिला थी उसने सुना की कंचन चौधरी भी हिमाचल में पैदा हुई थी वह भी हिमाचल की बेटी थी और उन्होंने भी अपने जीवन में बहुत संघर्ष देखे थे जिसमे उन्होंने बताया था की जीवन में परेशानियाँ तो अति रहती हैं पर इस जीवन में विजय औ