Shambhu Raje

Share:

Swarajya season 3

Society & Culture


शिवाजी की मृत्यु के बाद औरंगज़ेब को दक्कन पर विजय प्राप्त करना आसान लग राग था लेकिन दक्कन पर विजय प्राप्त करने से पहले औरंगज़ेब को संभाजी से मुकाबला करना था। जो सदैव उसके रास्ते में आकर खड़े हो जाते थे। बार बार मुक़ाबला करने के बाद औरंगज़ेब थक चुके था। वह समझ चुका था कि वह अकेले संभाजी का मुकाबला नहीं कर सकता। तो फिर उसने क्या रणनीति बनाई वह हम जानेंगे इस एपिसोड में।