Business
हम समझते हैं कि शेयर मार्केट में तेज़ गिरावट की वजह से आप चिंतित हो सकते हैं। हमारी कोशिश रही है की हम आपके लिए उन् भारतीय शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स को इस पॉडकास्ट में शामिल करें जो अपने अनुभव से आपकी सहायता कर सकते हैं। आज के एपिसोड में हमारे साथ मोतीलाल ओसवाल फिनांशियल सर्विसेस के मैनेजिंग डायरेक्टर, रामदेव अग्रवाल जी, उपस्थित हैं। रामदेव जी ने अपने शेयर मार्केट करियर में वारेन बुफेट जैसे दिगज निवेशकों से सीख लेते हुए अविश्वसनीय सफलता प्राप्त करी है। आज हम उनसे उनकी अपनायी हुई QGLP (क्वालिटी, ग्रोथ, लांजेविटी और फेयर प्राइस) फिलोसोफी के बारे में चर्चा करेंगे। रामदेव जी अपनी "बाई राइट, सिट टाइट" फिलोसोफी के लिए भी मशहूर हैं। मार्केट्स के ऐसे हालातों में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, हमने रामदेव जी से समझने की कोशिश की है।