शकुंतला बृजमोहन के कहानियां : बेगुनाह : Begunah

Share:

सुनें कहानी संज्ञा से

Fiction


जीवन में बहुत बार परिस्थियाँ कुछ ऐसी निर्मित हो जाती हैं कि सच्चाई की परतें दब जाती हैं और अपनी बेबस इंसान अपनी बेगुनाही का सबूत देने में समर्थ नहीं हो पाता है ऐसा ही कुछ घटित हुआ है इस प्रस्तुत कहानी में और अंत में जब कहानी का पात्र अपने को बेगुनाह साबित केआर पाता है तो उसको क्या कीमत चुकानी पड़ती है। सुनिए कहानी बेगुनाह.