News
सादगी की सियासत
नेता, जो दिखावे से नहीं बल्कि सादगी से पहचान बनाते हैं — क्या यह नई राजनीति की ज़रूरत है?
जब राजनीति में चकाचौंध के बजाय विनम्रता और सादगी की बात हो, तब सवाल भी बड़े होते हैं।
क्या सादा जीवन अब भी प्रभावशाली राजनीति का प्रतीक है या सिर्फ एक रणनीति?
क्या जनता वाकई ऐसे नेताओं को तवज्जो देती है जो दिखावा नहीं करते?
या फिर ये सादगी केवल प्रचार का नया रूप है?
क्या दिखावे की राजनीति से ऊब चुकी है जनता?
* क्या सादा जीवन राजनीति में अब भी प्रासंगिक है?
* सादगी से नेता मजबूत होते हैं या कमज़ोर दिखते हैं?
* क्या यह एक ईमानदार छवि गढ़ने का प्रयास है या भीतर की गहराई का संकेत?
* क्या जनता इस ‘सादगी’ को महसूस कर रही है या इसे सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट मानती है?
Agenda Points:
* राजनीति में सादगी की धारणा और उसका प्रभाव
* आम जनता और सादे नेताओं का संबंध
* मीडिया और समाज की भूमिका
* क्या सादगी से बनी छवि लंबे समय तक टिकती है?
* दिखावा बनाम वास्तविक व्यक्तित्व
Host:
योगीराज योगेश जी
Panelists:
मौसम बिसेन जी – प्रवक्ता, म.प्र. भाजपा
अमित शर्मा जी – महासचिव, म.प्र. कांग्रेस
मृगेंद्र सिंह जी – वरिष्ठ पत्रकार
पूरा पॉडकास्ट सुनने के लिए क्लिक करें:
https://pod.link/1772547941
वीडियो देखने के लिए हमारे YouTube चैनल पर जाएं और Subscribe करें:
http://www.youtube.com/@IND24AMPL/?sub_confirmation=1
राजनीति के चमकते चेहरे नहीं, सादगी से सजे विचार — सब कुछ इसी एपिसोड में!