रूकावटो से पिछे मत हटो - Motivational Story in hindi

Share:

Khojen Official

Education


कभी भी किसी मुकाम पर पहुंचकर बिना सोचे समझे वापस ना लौटे, किसे पता कि जिस रुकावट को देखकर आप वापस लौट रहे है उसी के पार आपका लक्ष्य आपका इंतज़ार कर रहा है। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- जीवन में कई मोड़ ऐसे आते है जब हमारे रास्ते में रुकावटे आती है कुछ लोग रुकावटों को पार करके आगे निकल जाते है और कुछ लोग वही से वापिस लौट जाते है। इसी को समझने के लिए आइये सुनते है एक कहानी। एक समय की बात है किसी वन में एक साधु का आश्रम था, वो साधु नगर के बच्चो को शिक्षा देते थे। तब आश्रम और गुरुकुल व्यवस्था थी तो सभी बच्चे आश्रम में ही रहते थे। एक दिन एक शिष्य का स्वास्थय बहुत बिगड़ गया.... https://youtu.be/ICzfwV4Wp4Y