Miscellaneous
रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज गिरफ्तार कर लिया। आज दोपहर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिया को गिरफ्तार किया गया आज रिया को एनसीबी द्वारा तिसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वहीं रिया के मेडिकल टेस्ट के बाद, रिया को इस मामले से जुड़े अन्य गिरफ्तार किए गए दोषियों के साथ कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। जिसमें रिया के भाई शोवीक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के हाऊस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और उनके स्टाफ दिपेश सावंत का नाम शामिल हैं। इन सभी को कोर्ट के समक्ष विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 सितंबर यानी की गुरुवार को पेश किया जाएगा। --- Send in a voice message: https://anchor.fm/bollywood-galiyara/message Support this podcast: https://anchor.fm/bollywood-galiyara/support