Renuka Swamy Murder news: Darshan और Pavithra Gowda के खिलाफ मिले ये पांच सबूत

Share:

Listens: 0

Savdhan Hindustan

True Crime


कर्नाटक का रेणुका स्वामी हत्याकांड पूरे देश में चर्चा में है, वजह कन्नड़ एक्टर दर्शन का इससे कनेक्शन। एक्टर, उसकी को-स्टार गर्लफ्रेंड सहित करीब 15 लोगों को पुलिस ने मर्डर केस में गिरफ्तार किया है। मृतक रेणुका स्वामी एक्टर दर्शन तुगुदीप का बड़ा फैन था। एक्ट्रेस पवित्रा का नाम दर्शन का नाम जुड़ने के बाद वह एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट करने लगा। यह बात पवित्रा को पसंद नहीं आई और उसने दर्शन को बताया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। रेणुका स्वामी मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए कन्नड़ फिल्म स्टार दर्शन तुगुदीपा और उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, इन दोनों के खिलाफ पुलिस को ऐसे-ऐसे सबूत हाथ लगे हैं, जो उनके खिलाफ चलने वाले मुकदमे में कानूनी तौर पर उनके ताबूत की एक-एक कील साबित होने वाले हैं