Real Hero Rupali Srivastava

Share:

RADIO JUNCTION

Society & Culture


दिन- शुक्रवार 
आज हमारी ज़िंदगी के रियल हीरो की कड़ी में हमारे हीरो के रूप में है लखनऊ की रुपाली श्रीवास्तव । जो उद्गम वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं। तमाम महिलाओं की आजीविका चलाने के लिए उन्हें रोजगार परक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को पंख देने में जुटी हैं।

आज हम इस हीरो से ये जानेंगे कि हमारी तमाम बहनें घर पर रहकर ही कैसे आजीविका के साधन तलाशकर आत्मनिर्भर हो सकती हैं और अपने सपनों को पंख देकर अपनी पहचान बना सकती हैं।


   
कार्यक्रम : रात बाक़ी बात बाक़ी
समय : 10- 11 रात्रिकालीन
प्रस्तुति : शालिनी सिंह
Live Radio सुनने के लिए वेबसाइट :www.radiojunction.in या फिर Play store से रेडियो जंक्शन का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
#RealHeroes #womenenterpreneur #womeninbusiness #womenownedbusiness #आत्मनिर्भर #localforvocal #localbusiness