प्राइम टाइमः सिंघु बॉर्डर पर हत्या का असर किसान आंदोलन पर पड़ेगा?

Share:

Listens: 0

Prime Time with Ravish

News


हरियाणा दिल्‍ली सीमा, सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्‍थल पर एक शख्‍स की निर्ममता से हत्‍या के मामले के आरोपी निहंगों के दल के एक सदस्‍य ने समर्पण कर दिया है. प्रदर्शन स्‍थल पर शुक्रवार सुबह एक शख्‍स का शव पाया गया था जिसकी कलाई और पैर को निर्ममता से काट दिया गया था. अब सवाल यह उठता है कि क्या इसका असर किसान आंदोलन पर पड़ेगा?