प्राइम टाइम : क्या देश के कई राज्य वाकई बिजली संकट की ओर बढ़ रहे हैं?

Share:

Prime Time with Ravish

News


क्या देश एक गंभीर बिजली संकट की ओर बढ़ रहा है? पिछले कुछ दिनों से देश के तमाम राज्यों की सरकारों के बयानों से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है. राज्यों की दलील है कि कोयले पर आधारित बिजली घरों के पास बस कुछ ही दिन का कोयला बाकी है. लिहाजा अगले कुछ दिन में कई राज्यों में बिजली संकट शुरू हो सकता है.