परीक्षाएं

Share:

मानवता

Society & Culture


यहां हम सब जानते हैं की परीक्षाएं हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं । लेकिन जब भी हम परीक्षा के बारे में बात करते हैं तो हमें विद्यालय में हो रही परीक्षाएं याद आती हैं । लेकिन सच तो यह है कि जीवन ही एक परीक्षा है । अगर आप परीक्षाओं से डर रहे हैं अर्थात आप अपने खुद के जीवन से डर रहे हैं , अपने आप से डर रहे हैं । यह कहा भी जाता है कि डर के आगे जीत है ।