पाकिस्तानी आर्मी का सबसे बड़ा डर क्या है?: पढ़ाकू नितिन, Ep 95

Share:

Listens: 0

Padhaku Nitin

History


पाकिस्तान में हालात फिर से नासाज़ हैं. पहली बार पाकिस्तान के आम लोगों को आर्मी हेडक्वार्टर्स पर पत्थर फेंकते देखा गया. किसी पूर्व पीएम को हाईकोर्ट से गिरफ्तार होते भी पहली बार देखा गया. ये भी पहली बार देखा गया कि 48 घंटों में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रिहाई दे दी. बावजूद इसके पाकिस्तान में सब कुछ ठीक नहीं है. सरकार विपक्ष से टकरा रही है. विपक्ष सेना से टकरा रहा है. सेना न्यायपालिका को तेवर दिखा रही है. इस कॉम्प्लिकेशन को सरलता से समझने के लिए पढ़ाकू नितिन के इस एपिसोड में हमने न्यौता दिया साउथ एशियन स्टडीज़ के प्रो एस डी मुनि को.