Nitish Kumar On INDIA Alliance: नाराजगी पर नीतीश कुमार का जवाब

Share:

Bihar ki Khabrien

Miscellaneous


INDIA Alliance की बैठक के बाद से क्या नीतीश कुमार नाराज है.. क्या JDU में भी कुछ बड़ा होने वाला है. सभी सवालों के जवाब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिए. उन्होंने सुशील मोदी का नाम लिए बिना कहा, आजकल अंड-बंड बोलते रहते हैं सब. हमारा पार्टियों में कुछ होने वाला है. नीतीश ने INDIA अलायंस से नाराजगी की खबरों को खारिज किया. उन्होंने कहा, नहीं, जरा भी नाराज नहीं हैं. हमको नहीं कुछ चाहिए. हम पार्टी में सब कुछ ठीक है. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि एक होकर काम कर रहे हैं. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices