Leisure
तो नया सफर शुरू हुआ है ये नया सफ़रनामा है। इस नए सफ़र की शुरुवात एक कविता से की है। अपने ब्लॉग पर भी शुरुआत मैंने उसी से की थी। बाते शुरू होगी अगले पॉडकास्ट से, ये तो पहला एपिसोड है, खुद समझ रहा हु की ये काम कैसे करता है ? तो इसे सुने मैंने बताया है कि महामारी से भी बड़ी आज के समय मे क्या समस्या है। और हाँ... intro and outro music मैंने खुद अपना तैयार किया है, तो सुनना मुझे, और मन मे बसा लेना ?