Business
पिछले साल से शेयर बाजार में पहले बड़ी गिरावट और फिर लम्बी तेज़ी ने हम सबको चौका दिया है। कई नए निवेशक जाना चाहते हैं की ऐसे हालत में उन्हें अभी क्या करना चाहिए। नए निवेशकों के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट मार्किट में आने का एक पॉपुलर जरिया रहा है। इस एपिसोड में हम महिंद्रा मान्यूलाइफ़ म्यूच्यूअल फण्ड के MD और CEO आशुतोष बिश्नोई जी से जानेगें की म्यूच्यूअल फंड्स क्या होते हैं और निवेश चालू करने से पहले हमें क्या ध्यान में रखना चाहिए। इस चर्चा में आसुतोष जी हमें बताते हैं की - 1. शेयर बाजार में उनका करियर कैसे चालू हुआ 2. अपने करियर की शुरुवात से आज तक उन्होंने फाइनेंसियल मार्केट्स में क्या बदलाव देखे हैं 3. छोटे शेरोन और गाओं में लोग निवेश कैसे करते हैं 4. म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश क्यों करना चाहिए 5. म्यूच्यूअल फंड्स किसके के लिए सही हैं 6. डायरेक्टली शेयर्स खरीदने और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश में बेहतर क्या है 7. म्यूच्यूअल फंड्स किस तरह के होते हैं 8. निझी इन्वेस्मेंट फिलोसोफी और कुछ अपने जीवन में मिली सीख अगर आप इस चर्चा पर आधारित सवाल पूछना चाहते हैं तोह नीच दिए गए लिंक पर उन्हें पूछ सकते हैं - https://tradingqna.com/c/Mutual-Funds-ETF/14