मुस्कुराते हुए स्वीकार श्री राम ने वनवास |

Share:

Ramayana

Religion & Spirituality


नमस्कार, इस #रामायण के #एपिसोड में जानेंगे, कैसे श्री राम ने अपने पिता के वचन की रक्षा के लिए युवराज पद त्याग दिया और वनवास स्वीकार किया। महाराज दशरथ के आदेश पर, रथ पर सवार होकर राम, सीता और लक्ष्मण अयोध्या से विदा हो गए। श्री राम की विदाई के समय अयोध्या की प्रजा की आंखों में करुणा और दुख का सैलाब उमड़ पड़ा, लेकिन राम के चेहरे पर एक मधुर मुस्कान थी, जैसे उन्होंने अपने जीवन का कोई बड़ा उद्देश्य पूरा कर लिया हो। महाराज दशरथ के अंतिम संदेश को सुनकर क्या राम का निर्णय बदल जाएगा? क्या लक्ष्मण और सीता राम के साथ इस वनवास की कठिन यात्रा में रहेंगे? और कैसे निषाद राज उन्हें नदी पार कराने में मदद करेगा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए “रामायण” का यह नया एपिसोड।