Society & Culture
आज शुक्रवार - रियल हीरो की कड़ी में आज आप सुन सकेंगे एक ऐसे हीरो से बातचीत जिन्होंने छेड़ रखी है मुहिम रक्तदान की ।वैश्विक स्तर पर रिकार्ड कायम करा दिया है लेकिन इनका दिल है कि बिना रक्तदान के धड़कता ही नहीं ,न जाने कितने लोगों को प्रेरित करते रहते हैं और युवाओं में जोश भरते रहते हैं..... रक्तदान को लेकर कई भरम और डर लोगों में होता है अक्सर लेकिन इनसे मिलकर डर होगा छू-मंतर ।