True Crime
इस एपिसोड में एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी को ड्रामाटाइज़ करके बताया गया है, जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मध्यप्रदेश का ऐसा सीरियल किलर िजसने मूवी से प्रेरित होकर लोगों की हत्याएं की। यह सीरियल किलर रात को सोते समय शिकार करता था। जानिए क्यों बना एक साधारण सा इंसान सीरियल किलर? और कौन सी थी वो मूवी और उसका किरदार, जिसने इस किलर को इन्फ्लुएंस किया हत्याएं करके प्रसिद्धि पाने को ?
डिस्कलेमर (अस्वीकरण)
यह कार्यक्रम किसी भी तरह के अपराध की निंदा करता है। हमारा उद्देश्य समाज में हो रहे अपराध से लोगों को जागरुक कराना है। यह कार्यक्रम केवल सत्य घटना से प्रेरित है। इसके सभी पात्र और घटनाएं काल्पिनक हैं। इसके पात्र, अगर किसी से संबंध रखते हैं तो यह सिर्फ़ संयोग है।
Cast - Pallavi Chand, Sachin , Jitendra
Audio Editing and Sound Design - Raviranjan Kumar and Avneesh Chaudhary
Narrated by - Avneesh Chaudhary