Mission Berlin 21 – एक नई योजना

Share:

Mission Berlin | जर्मन सीखिए | Deutsche Welle

Education


अना 2006 में लौटती है. पादरी कावालियर को लाल कपड़ों वाली महिला अगवा कर लेती है. चूंकि अना को नहीं पता कि पादरी को कहां रखा गया है इसलिए वह दीवार गिराए जाने वाली रात यानी 9 नवंबर 1989 में जाती है. 2006 में अना को पॉल बताता है कि पादरी गायब हो गए हैं. उनका लाल कपड़ों वाली महिला ने अपहरण कर लिया है. लगता है कि पॉल को पादरी और टाइम मशीन के बारे में ज्यादा जानकारी है लेकिन इस बारे में बात करने के लिए अना के पास समय नहीं है. अना 9 नवंबर 1989 की रात में जाना चाहती है. वहां उसे ऐसा शहर मिलता है जो दीवार गिरने की खुशी मना रहा है. इस भीड़भाड़ में वह चुपचाप जा कर बक्सा निकाल लाना चाहती है.