Miscellaneous
चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर लिखी किताब बुधवार को लॉन्च हो गई। किताब का विमोचन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया। खड़गे को राजनीति में 5 दशक हो गए हैं। इसी मौके पर ये किताब जनता के बीच आई है। खड़गे उन नेताओं में शामिल हैं जिनका विवादों से नाता न के बराबर ही रहा है. कर्नाटक से आने वाले खरगे के मित्र कांग्रेस में ही नहीं अन्य पार्टियों में भी हैं. तभी तो उनकी तारीफ विपक्षी दलों के नेता भी करते हैं. लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खड़गे की तारीफों के पुल बांधे हैं। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices