Religion & Spirituality
महाभारत युद्ध के दस दिनों के पश्चात भीष्म पितामह ने अर्जुन को अपनी मिरत्यु के विषय मे बताया की यदि शिखंडी को उनके सामने युद्ध के लिए भेजा गया तो वो किन्नेर पर हथियार नहीं चलाएंगे ! पांडव ओर श्री कृष्ण ने दसवें दिन यही किया ! अर्जुन अपने रथ पर शिखंडी को आगे खढ़ा कर पीछे से भीष्म पर बाड़ों की बओछार कर देते हैं !