Miscellaneous
अजीत ने आहिस्ते से अनघा की छोटी अंगुली के नाखून पर अपने ब्रश में लगा लाल रंग लगा दिया। सकपकाती अनघा यूं शरमाई कि पलाश दहक कर लाल हो गया, कोयल ने बसंत का पहला गीत गा दिया और गुलमोहरों ने अचानक से सुर्ख लाल फूल गिरा, ज़मीन की सूनी मांग ही मानो उजाल दी हो...