Society & Culture
"हमारी ज़िंदगी के रियल हीरो"की कड़ी में आज हमारे साथ अम्बाला कैंट से जुड़ रही हैं ट्रांसजेंडर लतिका रंधावा जो अंतरराष्ट्रीय मॉडल रहीं , चुनाव में भी ताल ठोकी और लगातार ट्रांसजेंडर अधिकारों की लड़ाई के लिए आवाज़ बुलंद करती रहती हैं क्योंकि जज़्बा है देश के लिए , जुनून है हक़ के लिए लड़कर और खुद को साबित कर जीने का। प्रयास है तो मंज़िलें भी मिलेंगी और किसी की प्रेरणा भी बनेंगी। तो आइए आज इनसे सुनते हैं संघर्ष की इस लड़ाई में क्या खोया क्या पाया......