Lakhisarai Murder Case: एकतरफा प्यार में लड़की सहित परिवार को सिरफिरे ने मारी गोलियां

Share:

Bihar ki Khabrien

Miscellaneous


छठ महापर्व पर बिहार के लखीसराय का पंजाबी मोहल्ला ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा...यहां एक सनकी आशिक ने लड़की से शादी करने में बाधा बन रहे लड़की के परिजनों को मौत के घाट उतारने के लिए उन पर अंधाधुंध गोलियां दाग दीं.. छठ व्रत के चलते सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लड़की का परिवार घाट से लौट रहा था। तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है..मिली जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाले आरोपी का नाम आशीष चौधरी है। आशीष चौधरी अपने घर के सामने रहने वाली लड़की से तीन साल से एकतरफा प्रेम कर रहा था। वो उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की का परिवार इसके खिलाफ था। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices