News
देश की प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में दाखिले के लिए आयोजित होने वाला कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 की तारीख नजदीक आ गई है। यह परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यह राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण परीक्षा देशभर के 139 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित होगी। CLAT 2026 के माध्यम से देश की 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में UG (अंडरग्रेजुएट) और PG (पोस्ट ग्रेजुएट) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
CLAT 2026 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 नवंबर को ही जारी कर दिए गए थे। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण:
CLAT एग्जाम 2026 की आधिकारिक वेबसाइट (consortiumofnlus.ac.in) पर जाएं।
अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। इसे डाउनलोड करें और सभी डिटेल्स (जैसे अपना नाम, सेंटर और रोल नंबर) अच्छी तरह जांच लें।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेना अनिवार्य है।
क्या है परीक्षा का पैटर्न?
CLAT 2026 का एग्जाम पेन एंड पेपर मोड (ऑफलाइन) में होगा और इसकी कुल समय सीमा 2 घंटे होगी। यह परीक्षा कुल 120 मार्क्स की होगी और इसमें 5 मुख्य सेक्शन्स शामिल हैं:
करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज
इंग्लिश लैंग्वेज
लॉजिकल रीजनिंग
क्वांटिटेटिव टेक्निक्स
लीगल रीजनिंग
मार्किंग स्कीम: हर सही जवाब के लिए कैंडिडेट्स को 1 नंबर मिलेगा। वहीं, हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
टाइम मैनेज करने के लिए फॉलो करें '30-सेकेंड रूल'
परीक्षा में अब बहुत कम दिन शेष हैं, ऐसे में कैंडिडेट्स के लिए अपनी तैयारी को सही दिशा देना जरूरी है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अब कोई भी नया टॉपिक पढ़ने से बचें। बेहतर होगा कि आपने अब तक जो भी पढ़ा है, सिर्फ उसे ही रिवाइज करें, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा।
30-सेकेंड रूल: एग्जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट सबसे जरूरी होता है। यदि कोई सवाल 30 सेकंड के भीतर आपकी समझ में नहीं आ रहा है या आप उसे हल नहीं कर पा रहे हैं, तो बिना समय गंवाए उसे छोड़कर अगले सवाल पर बढ़ जाना चाहिए। इसके अलावा, सबसे पहले आसान लगने वाले सवालों को हल करें और उसके बाद मुश्किल सवालों की ओर जाएं।
आखिरी के दिनों में शांत रहना जरूरी
एग्जाम से ठीक पहले स्ट्रेस लेना, नए मॉक टेस्ट पर फोकस करना या उन टॉपिक्स को लेकर परेशान होना जो नहीं पढ़े गए हैं, व्यर्थ है। इस समय को 'कूल डाउन पीरियड' के तौर पर लें। पुराना रिवीजन करें और रिलैक्स रहें। शांत और स्टेबल रहने से आप एग्जाम देते समय भी पैनिक नहीं होंगे।
एग्जाम सेंटर के लिए ज़रूरी गाइडलाइंस
1. एग्जाम सेंटर का दौरा: स्टूडेंट्स को परीक्षा से एक दिन पहले अपने सेंटर का दौरा ज़रूर कर लेना चाहिए। इससे उन्हें सेंटर तक पहुंचने में लगने वाला समय और रास्ते के ट्रैफिक का अंदाज़ा हो जाएगा।
2. समय से पहले पहुंचें: एग्जाम सेंटर पर तय समय से पहले पहुंचने की कोशिश करें, ताकि बायोमेट्रिक और चेकिंग प्रक्रिया आराम से पूरी हो सके।
3. ज़रूरी दस्तावेज़: एग्जाम देने जाते समय निम्नलिखित चीज़ें साथ ले जाना अनिवार्य है:
एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट।
एक फोटो आईडी कार्ड (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड)।
चार रीसेंट पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ्स।
ट्रांसपेरेंट पानी की बॉटल (यदि आवश्यक हो)।
नोट: एडमिट कार्ड के अलावा किसी भी तरह का कागज़ या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ रखना सख्त मना है।
कैंडिडेट्स किसी भी तरह की क्वेरीज के लिए हेल्पडेस्क नंबर 08047162020 पर कॉल कर सकते हैं।

