किशोर दा का सबसे बोल्ड Song

Share:

@madhumuskaan2024

TV & Film


नमस्कार दोस्तों!

मैं हूँ आपका अपना RJ Sandy और आज हम लेकर आए हैं 80’s के उस Underrated गाने की कहानी, जिसे सुनकर दिल की धड़कनें कॉफी से भी तेज़ हो जाती थीं।


साल 1983 में आई एक छोटी-सी फिल्म “दो गुलाब” भले ही फ्लॉप हो गई थी, लेकिन उसका संगीत आज भी दिलों पर राज करता है।

किशोर दा और आशा भोसले की आवाज़ में यह नटखट और शरारती गीत इतना बोल्ड था कि उस दौर में लोग इसे लाउड स्पीकर पर बजाने से भी कतराते थे!