"कैकेयी के वरदान से राम का वनवास"

Share:

Ramayana

Religion & Spirituality


नमस्कार, इस #रामायण के #एपिसोड में जानेंगे, कैसे महाराज दशरथ और रानी कैकेयी के बीच के उस संवाद ने रामायण की आगे की पूरी कथा को दिशा दी। महाराज दशरथ की आँखों से बहते आँसू और कैकेयी की कठोर मांगें—यह सब सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे। क्या कारण था कि महाराज दशरथ को अपनी प्रिय रानी कैकेयी से इस तरह का आघात सहना पड़ा? कैकेयी के दो वरदान मांगने के पीछे की असली मंशा क्या थी, और किस तरह इन वरदानों ने राम के वनवास की नींव रखी? जानने के लिए देखिए “रामायण” का यह नया एपिसोड।