Jaipur Beats Rohit Sharma in Jaipur

Share:

cricketernews1

Sports


विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में हिस्सा लेने भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े नाम जयपुर पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मुंबई टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने मंगलवार को जयपुर के एसएमएस ग्राउंड में जमकर प्रैक्टिस की। प्रैक्टिस ग्राउंड में पहुंचते वक्त एक फैन ने रोहित का हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन रोहित आगे बढ़ गए।

मुंबई टीम से खेल रहे रोहित शर्मा ने करीब 2 घंटे तक प्रैक्टिस की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस, टाइमिंग और शॉट सिलेक्शन पर खास ध्यान दिया। रोहित ने तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों का भी सामना किया। अलग-अलग परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी की। अभ्यास के दौरान उनके हर बेहतरीन स्ट्रोक पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

# vijeay hazare triohy ,rohit sharma