True Crime
मोहब्बत वैसे तो बहुत अच्छी शय है लेकिन जब नाजायज और रिश्तों को दागदार करने वाली हो तो बेहद खतरनाक हो जाती है.. मध्यप्रदेश का जबलपुर जहां 9 मई 2024 को एक नाबालिग लड़की अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए खमरिया इलाके के बीरनेर गांव आती है... इसी दौरान वह रिश्ते में लगने वाले फूफा विक्रम सिंह के साथ घर से बाहर निकल गई... जब देर रात तक नाबालिग लड़की नहीं लौटी तो शादी की रस्मो रिवाज में उलझे घरवालों ने उसे खोजना शुरू किया..लेकिन जब रात भर जब नाबालिग नहीं मिली तो पुलिस को खबर दी गई..उसके बाद जो खुलासा हुआ वो दहलाने वाला है...