Arts
लीलाधर जगूड़ी का जन्म 1 जुलाई, 1944 को धंगण गाँव, टिहरी जिला, उत्तराखंड में हुआ। शंखमुखी शिखरों पर (1964), नाटक जारी है(1972), इस यात्रा में (1974), रात अभी मौजूद है (1976) आपकी कुछ प्रमुख रचनावली हैं। आप साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं। आप इन्हें विभिन्न ऑनलाइन पटलों पर पढ़ सकते हैं। कविता - ईश्वर का प्रश्न कवि - लीलधर जगूड़ी स्वर व प्रस्तुति - एकांत