इस बार दिसंबर फिर जाएगा

Share:

अल्हड बनारसी

Music


इस बार दिसंबर फिर जाएगा
इस बार दिसंबर फिर जाएगा क्या अब ना खुशियां लाएगा
बादल बारिश दे जाएगी या सुकून फिर मिल पाएगी
उन यादों को ले जाएगी  क्या बारिश फिर से आएगी
यादो पर बारिश हो जाएगी यादे फिर से धूल जाएगी
उम्मीदों का कोना आएगा सवार सपने वो फिर जाएगा
इस बार दिसंबर फिर जाएगा क्या अब ना खुशियां लाएगा
बोली थी फिर से आएगी संग अपने यादे लाएगी
शाम घाट पर वो आएगी रंग वहां फिर जम जाएगी
शाम सुहानी हो जाएगी ग़र वो फिर वापस आएगी
उसका पता ना चल पाएगा निकल अगर आगे जाएगा
इस बार दिसंबर फिर जाएगा क्या अब ना खुशियां लाएगा
साल अभी फिर से जाएगा नया साल लेकर आएगा
वो बोली थी वो आएगी नए साल खुशियां लाएगी
आज दिसंबर फिर जाएगा बोलो ना क्या वो आएगी
इस बार दिसंबर फिर जाएगा क्या अब ना खुशियां लाएगा