Society & Culture
प्रेमचंद कथा सम्राट नहीं कहानी के मसीहा हैं. उनकी कहानी "ईदगाह" कौन भूल सकता है? "ईदगाह" का हामिद किसके दिल में बस कर सदा दुलारा नहीं हो जाएगा? कौन माँ पिता दादी हामिद को दुआ नहीं देंगे? कौन दोस्त होगा जो हामिद के बिना रह पाएगा? हामिद जैसा बच्चा होने से कौन घर स्वर्ग नहीं होगा भले वहां गरीबी हो!
Story written by Premchand, Podcasted by Shashi Bhushan