गिरते हुए शेयर मार्केट में निवेश का नक्शा - नीलेश शाह के साथ।

Share:

Listens: 0

Zerodha Paathshala (Hindi)

Business


फरवरी से निफ्टी 50 ,निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 30 % से 40 % गिर चुके हें। दुनिया भर के इक्विटी बाजारों में गिरावट बहुत तेज और क्रूर रही है। हम जानते हैं कि इस गिरावट से आप चिंतित हो सकते हैं लेकिन निवेश करते समय हमेशा एक मानसिक नक्शा होना बहुत जरूरी है।   इस चर्चा में कोटक म्युचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) नीलेश शाह जी हमारे साथ हें। नीलेश जी के पास शेयर बाजार में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उनसे हम जानते हें कि बाजारों में क्या हो रहा है, निवेशकों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। उन्होंने हमें पिछले मार्केट क्रॅशेस के बारे में अपना अनुभव भी बताया है।