गेरुवा बांध के किसानों के सफलता की कहानी!

Share:

Radio Garda FM, India

Comedy


लगातार विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुये गेरुवा बांध (जिला-बक्सर ,बिहार) के किसानों ने कामयाबी हासिल की और एक मिसाल बन गए! गेरुवा बांध के ज्यादातर किसान उच्च शिक्षा प्राप्त है और प्रारंभ से इन्नोवेटिव खेती के पक्षधर रहे है। उनका गाँव पूर्णतः एक आत्मनिर्भर गाँव है। औऱ आधुनिक खेती के कई परचम इस गाँव मे लहराते नजर आते हैं इस गांव ने राज्य और देश को कई बड़े किसान दिए है अधिकारी और टेलीविजन पत्रकार भी।