Episode 34: सेना में जवानों के बाल क्यों काट दिए जाते हैं? Hindi | Somi K Podcast

Share:

Somi k Podcast

Education


सेना में जवानों के बाल क्यों काट दिए जाते हैं? 

-सेना में कई बार जंग के दौरान जवानों को नहाने का समय नहीं मिलता है, इसलिए उनके बालों को छोटा किया जाता है। यही कारण है इन्हें कोई संक्रमण नहीं होता है। 

-जब भी कभी जंग के दौरान जवानों को बंदूक चलाने के लिए ध्यान से देख कर टारगेट लेना होता है तो बाल आंखों में आकर अवरोध पैदा ना करें। इस कारण भी बालों को छोटा किया जाता है। 

बाल छोटे रखने का और एक मुख्य कारण यह भी है कि सैनिकों को कई बार जंगलों में नदी नालों को पार करना होता है। छोटे बाल रखने से बाल जल्दी सूख जाते हैं जिससे उन्हें सर्दी जुकाम लगने का खतरा कम हो जाता है। 

कई बार लड़ाई के दौरान जवानों को अपने सिर की सुरक्षा के लिए हेलमेट और दूसरी चीजे पहनने होते हैं जिसकी वजह से बालों को छोटा रखा जाता है ताकि उन्हें पहनने में आसानी हो। आपका दोस्त जिसे आर्मी जॉइन करना हैं, उसे जरूर शेयर करे