News
स्वेज नहर को लेकर पिछले दो दिन से लगातार चर्चा हो रही है. यहां पर विशालकाय आकार का एक कार्गो शिप एमवी एवर गिवेन फंस गया है. इस जहाज की वजह से अब ट्रैफिक रुक गया है और जो ट्रैफिक रुका है उसकी वजह से करीब 10 बिलियन डॉलर की कीमत का सामान पहुंच नहीं पा रहा है. कहा जा रहा है कि अगर जल्द इस समस्या का हल
नहीं निकला तो फिर एशिया और यूरोप के देशों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसे निकाले जाने के प्रयास जारी हैं और हर कोशिश विफल हो रही है।