Ep 48 IPL 2021 - MUMBAI INDIANS की लगातार तीसरी जीत, RAJASTHAN ROYALS को 7 विकेट से हराया.

Share:

Listens: 0

Big Story | Part 12

News


IPL 2021 सीजन के 24वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। यह मुंबई की राजस्थान पर पिछले 7 मैच में सिर्फ दूसरी जीत है। बाकी 5 मैच में RR ने जीत हासिल की है। मुंबई इस सीजन में पहली बार टारगेट चेज कर रही थी और मैच जीत लिया। MI टीम ने अब तक टारगेट चेज करते हुए लगातार 7 मैच जीते हैं।